पंचकूला: गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोरियन पिंजौर मे एक सप्ताह जन आंदोलन कैंपेन के अंतर्गत अनलॉक विद प्रीकॉशन्स (Covid 19) पर वर्चुअल कानून जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमें सीनियर एडवोकेट जी. पी भनोट ने सी. जी. ऍम संप्रीत कौर , Panchkula के आदेशानुसार स्कूल के बच्चों को जिस मे कि तीन महत्व सन्देश “मास्क पहनना, सार्वजनिक स्थलों पर कम से कम 2गज कि दुरी बनाये रखना व अपने हाथो को नियमित रूप से साबुन और पानी से अच्छी तरह धोना पर बताया गया इस मौके पर बच्चों ने यह प्रतिज्ञा भी ली कि वह सब एक साथ मिलकर Covid 19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे | इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर्स और बच्चों ने डिस्ट्रिक्ट लीगल अथॉरिटी के द्वारा मिलने वाली मुफ़्त सहायता की सराहना की लगभग 330 विद्यार्थियों ने शिविर मे भाग लिया |